जन्म दिनांक: 15 मार्च, जन्म स्थान: इंदौर.
माता: श्रीमती शोभा पांडेय, पिता: श्री श्याम कुमार पांडेय.
जीवन साथी: श्री आशीष तिवारी. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.
शिक्षा: बीएससी (बायो साइंस), पीजीडीसीए, डिप्लोमा कोर्स (टेली), संगीत में 3 वर्ष का सर्टिफाइड कोर्स.
व्यवसाय: निदेशक- पी.जी. टेक प्रा. लिमिटेड, पी.जी. टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट.
करियर यात्रा: इंदौर के मारवाड़ी कन्या विद्यालय से स्कूली और कन्या महाविद्यालय से विज्ञान विषय के साथ उच्च शिक्षा प्राप्त की. सन 2003 में पी.जी. टेक प्रा. लिमि. नाम से स्वयं की कम्पनी प्रारम्भ की. इनके दिशा निर्देशन में पी.जी. टेक प्रा. लिमि. ने भारत में अल्प समय में ही वैज्ञानिक उपकरणों के अधिकृत वितरक और सेवा प्रदाता के रूप में विशिष्ट पहचान बनाई है.
उपलब्धियां/सम्मान
• बेस्ट महिला उद्योगपति ऑफ़ दि ईयर (2017)
• विज्ञान तकनीक पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत
• संगीत विशारद में मान्यता प्राप्त गायक.
विदेश यात्रा: रशिया, स्विटज़रलैंड, सिंगापुर. (व्यापारिक यात्रा).
रुचियां: ज्ञानवर्धक किताबें पढ़ना और संगीत.
अन्य जानकारी: संस्थापक सदस्य और कोषाध्यक्ष- ज्ञान प्रेम एजुकेशन एंड सोशल डव्हलपमेंट सोसायटी (स्वयंसेवी संस्था). स्किल इंडिया प्रोग्राम के अन्तर्गत पी.जी. टेक रिसर्च इंस्टीट्यूट में विज्ञान विषय के छात्र -छात्राओं को साइंटिफिक इंस्ट्रुमेंट की ट्रेनिंग दी जाती है.