जन्म: 8 जनवरी, स्थान: नीमच (मप्र).
माता: श्रीमती पार्वती देवी वर्मा, पिता: श्री हुकुमचंद वर्मा.
जीवन साथी: श्री कैलाश सोनी. संतान: पुत्र -02, पुत्री -01.
शिक्षा: हिन्दी साहित्य एवं दर्शन शास्त्र में स्नातक, शास्त्रीय संगीत गायन में स्नातक.
व्यवसाय: संचालक – नटराज कला केंद्र, देवास तथा कला कुम्भ संस्था, रंगकर्मी, लोक गायिका और समाजसेवी.
करियर यात्रा: गत 26 वर्षों से नटराज कला केंद्र का संचालन.
उपलब्धियां/पुरस्कार
• भारत सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण पर आयोजित 14वीं राष्ट्रीय छायाचित्र प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तथा तत्कालीन केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज के करकमलों से सर्वोत्कृष्ट छाया चित्र का सम्मान (नई दिल्ली)
• इसके अलावा रंगमंच और समाज सेवा के लिए अनेक मंचों पर सम्मानित
• पति श्री कैलाश सोनी प्रतिष्ठित छायाकार हैं, उनके द्वारा लिए गए छायाचित्रों में मॉडल के रूप में मध्यप्रदेश के शासकीय कैलेंडर, अनेक पत्र-पत्रिकाओं के मुख पृष्ठ सहित राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं में छाया चित्र प्रकाशित.
रुचियां: आध्यात्मिक साहित्य पढ़ना, रंगमंच, लोक गायन तथा भजन, समाज सेवा.
अन्य जानकारी: नटराज कला केंद्र के माध्यम से महिला उद्यमिता को बढ़ाने की सतत कोशिश, निर्धन और ज़रूरतमंद परिवार की बालिकाओं को रोजगार से जोड़ने हेतु उद्यमिता प्रशिक्षण, मालवा की लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए विविध आयोजन, अनाथ बच्चों को गोद लेकर उनकी शिक्षा के लिए ज़रूरी खर्च प्रदान करना. शुरुआत में निर्धन बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने हेतु कम शुल्क में कढ़ाई-सिलाई का प्रशिक्षण प्रदान किया. 32 वर्षों तक प्रति वर्ष 2 बालिकाओं को निशुल्क सौन्दर्य कला का प्रशिक्षण दिया, जिससे लगभग 60 बालिकाएं/महिलाएं आज अपने पैरों पर खड़े होकर आमदनी अर्जित कर रही हैं. बतौर लायनेस अध्यक्ष देवास में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन. मैंढ क्षत्राणी स्वर्णकार महा मंच की प्रदेश अध्यक्ष.