जन्म दिनांक: 26 नवम्बर, जन्म स्थान: खंडवा.
माता: श्रीमती रानी दुधे. पिता: डॉ. विमल कुमार दुधे.
शिक्षा: बी.एस.सी., एम.ए. (अंग्रेजी साहित्य), पीएचडी (शिक्षा), इंटरनेशनल डिप्लोमा इन गाइडेंस एंड काउंसिलिंग
व्यवसाय: सहायक प्राध्यापक (अंग्रेजी), शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा.
जीवन यात्रा: प्रारम्भिक शिक्षा महू, उच्च शिक्षा खंडवा तथा पीएचडी जबलपुर से की. वर्तमान में शासकीय शिक्षा महाविद्यालय खंडवा में सहायक प्राध्यापक के पद पर कार्यरत. सेवा में रहते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त की. संसाधनों की कमी और संघर्षों के बावजूद मुकाम हासिल किया.
उपलब्धियां/सम्मान
• राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय स्तर पर अनेक शोध पत्र प्रकाशित
• शिक्षा सम्बन्धित, मनोविज्ञान विषय आधारित, अंग्रेजी साहित्य के सम्बन्ध में शोध पत्र लिखे एवं प्रस्तुत किये गए. शोध-पत्र पत्रिकाओं में प्रकशित
• समीक्षा लेखन, महाविद्यालय पत्रिका का संपादन, लघुकथा लेखन
• हिन्दी कविताओं का अंग्रेजी में अनुवाद, शोध कार्य मार्गदर्शक
• स्नातकोत्तर कक्षाओं में मनोविज्ञान शोध एवं कम्प्यूटर विषय का अध्यापन कार्य
• मध्यप्रदेश हिन्दी साहित्य सम्मलेन की खंडवा इकाई में सचिव पद पर मनोनीत. राजपत्रित कर्मचारी संघ में सह सचिव, पाठ्य पुस्तक लेखन एवं प्रकाशन
• राष्ट्रीय एवं राज्यीय स्तर पर अनेक शैक्षिक एवं शोध-कार्यशालाओं में सहभागिता
• राष्ट्रीय स्तर पर राज्य का महाविद्यालय की ओर से प्रतिनिधित्व
• आकाशवाणी से वार्ताओं का प्रसारण. आलेख वाचन.
रुचियां: साहित्य अध्ययन, लेखन, बागवानी, संगीत.