सिमरन (सुनीता) सिंह शुक्ला 

Hot
-15%
सिमरन (सुनीता)

सिमरन (सुनीता) सिंह शुक्ला 

sunita_sim2006@yahoo.co.in

2024-02-26 09:15:52

जन्म दिनांक : 8 जून, जन्म स्थान: जबलपुर.

 

माता: श्रीमती शांति सिंह, पिता: श्री ओंकारनाथ सिंह.

 

जीवन साथी: श्री अमित शुक्ला. संतान: पुत्री -01.

 

शिक्षा: बीएससी और एम.ए. (समाजशास्त्र)- रानी दुर्गावती वि.वि., बी.जे. (माखनलाल चतुर्वेदी विवि.), बीसीए, एम.जे.सी. (डॉ हरिसिंह गौर विवि.).

 

व्यवसाय: निदेशक रेवा टीवी डिजिटल मीडिया जन की आवाज एवं संस्थापक श्रीराम एनवायरनमेंट एंड सोशल सर्विस एसोसिएशन (सेसा) जबलपुर, फ्रीलांस जर्नलिस्ट.

 

करियर यात्रा: वर्ष 2003 से सर्वप्रथम लोकल डी केवल चैनल में में न्यूज़ एंकर के रूप में कार्य किया. उसके बाद वर्ष 2005 में बी. टीवी मल्टीनेट कंपनी में न्यूज़ एंकर के रूप में कार्य किया. वर्ष 2006 में ईटीवी हैदराबाद में कार्य करने का मौका मिला लेकिन माँ की अस्वस्थता के कारण ईटीवी छोड़कर पुनः 2007 से बी. टीवी में पुनः यात्रा शुरू की जो लगातार 2019 तक जारी रही. इस बीच 2009 में ऑल इंडिया रेडियो जबलपुर एनाउंसर के रूप में सिलेक्शन हुआ और साथ ही ज्ञानवाणी एसएम चैनल में सिलेक्शन हुआ तीनों जगह तारतम्य बनाते हुए कार्य किया. वर्ष 2010 में दूरदर्शन भोपाल में कार्य किया जिसमें दूरदर्शन का गाता रहे मेरा दिल कार्यक्रम काफी हिट रहा. दूरदर्शन में गुड मॉर्निंग कार्यक्रम की शुरुआत की. वर्ष 2011 से 2012 तक ऑल इंडिया रेडियो भोपाल में न्यूज़ एडिटिंग, वर्ष 2019 में साधना न्यूज़ चैनल में सिटी चीफ का कार्यभार संभाला.  वर्तमान में रेवा टीवी डिजिटल मीडिया की शुरुआत की है जिसके द्वारा सकारात्मक कार्यक्रमों के साथ जनता को जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं. वर्ष 2009 में स्वयंसेवी संस्था श्रीराम एनवायरमेंट एंड सोशल सर्विस एसोसिएशन की स्थापना के साथ ही सामाजिक कार्यों में संलग्न.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• बेस्ट फीमेल एंड सोशल वर्कर अवार्ड (आईजी प्रज्ञा ऋचा श्रीवास्तव द्वारा)

• मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बेस्ट एनजीओ अवार्ड

• बेस्ट सोशल वर्कर अवार्ड (कलेक्टर कर्मवीर शर्मा द्वारा)

• कोरोना फाइटर एंड हेल्पर अवार्ड (लोकल एडमिनिस्ट्रेशन इंडियन रेडक्रास सोसायटी द्वारा)

• खजुराहो इंटरनेशनल डांस फेस्टिवल में लाइव एंकरिंग

 

रुचियां: किताब पढ़ना, नई चीजें सीखना, ड्राइंग, संगीत और लोगों की मदद करना.

 

अन्य जानकारी: संस्था के माध्यम से सर्वप्रथम मध्य प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के द्वारा जन जागरूकता लाने के लिए एवं नर्मदा को प्रदूषण मुक्त करने हेतु कार्य किया उसके बाद नगर निगम जबलपुर के साथ मिलकर मिट्टी के गणपति जी स्थापित करने और प्लास्टर ऑफ पेरिस के हानिकारक प्रभाव के बारे में लोगों को जागरूक कर नुक्कड़ नाटकों का आयोजन, स्वच्छता अभियान में युवाओं को जागरूक किया. कोरोना के कॉल में भोजन बनाकर लोगों तक वितरित किया और पुलिस भाइयों, डायल 100, 108 एंबुलेंस, सफाई कर्मी, वृद्धजन और कोरोना वॉरियर्स के साथ ही मरीजों के परिजनों को सुबह-शाम चाय नाश्ते का प्रबंध एवं मास्क सैनिटाइजर का वितरण कर ‘रोको टोको’ अभियान में सहभागिता निभाई. मरीजों के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता कराई. मां नर्मदा परिक्रमा करने वालों के आवास-भोजन की व्यवस्था, महिलाओं में स्वावलंबन जागरूकता और मंडला, डिंडोरी के आदिवासियों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अनेक प्रशिक्षण कार्यक्रम कार्यक्रम एवं स्वास्थ्य शिविर आयोजित.साथ ही उनकी दैनिक उपभोग की चीजें समय-समय पर संस्था के द्वारा वितरित की जाती है. वर्तमान में संस्था दिव्यांगजनों और जनजातीय समुदाय को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रही है.