सरिता आनंद

Hot
-15%
सरिता

सरिता आनंद

saritaraj09@gmail.com. वेब: http://www.angelssdra.org

2023-11-07 03:21:59

जन्म दिनांक: 9 दिसंबर, जन्म स्थान: रायसेन (म.प्र.).

 

माता: श्रीमती चिन्नम्मा जयराज, पिता: श्री जयराज.

 

जीवन साथी: यू. आनंद. संतान: पुत्र -01.

 

शिक्षा: बीसीए. (2001-2004), एमएसडब्ल्यू (2004-2006)- भोपाल स्कूल ऑफ सोशल साइंसेज.

 

व्यवसाय: कार्यकारी निदेशक- एन्जेल्स सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन, सामाजिक कार्यकर्ता.

 

करियर यात्रा: अप्रैल 2006 से मार्च 07 तक सुचेतना समाज सेवा केंद्र-काठगोदाम, नैनीताल में स्कूल सामाजिक कार्यकर्ता, अप्रैल 2007 से मार्च 2009 ‘आरंभ’ संस्था, भोपाल (म.प्र.) में परियोजना अधिकारी/अनुसंधान और प्रलेखन अधिकारी, अप्रैल 2009 से दिसंबर 2009 लेप्रा इंडिया- भोपाल, (म.प्र.) में जिला समन्वयक, जनवरी 2010 से जुलाई 2010 राज्य संसाधन केंद्र, इंदौर, (म.प्र.) में प्रबंधक, मई 2011 से फरवरी 2012 तक ‘अर्पण’ संस्था गोरेगांव, मुंबई, में परियोजना अधिकारी, जुलाई 2014 से अक्टूबर 2016 मध्यप्रदेश समाज सेवा संस्था (एमपीएसएसएस) भोपाल में कार्यक्रम अधिकारी. अन्य संस्थाओं के साथ कार्य करते हुए वर्ष 2015 में ‘एन्जेल्स सोशल डेवलपमेंट एंड रिसर्च एसोसिएशन’ स्थापित की. वर्तमान में स्वयं की संस्था के साथ-साथ अनेक गैर सरकारी संगठनों (वार्षिक रिपोर्ट, प्रलेखन, अनुसंधान, प्रशिक्षण और मॉड्यूल आदि) के लिए भी कार्य जारी.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• पोस्ट ग्रेजुएशन (MSW) में यूनिवर्सिटी में तीसरा स्थान प्राप्त किया

• ‘उभरते सामाजिक उद्यम 2019’ के पुरस्कार से सम्मानित

• बुदनी में कौशल विकास परियोजना के सर्वेक्षण विश्लेषण कार्य में सहभागी

• भोपाल गैस त्रासदी के गैस पीड़ितों को प्रदान की जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता पर सर्वेक्षण कार्य में शामिल

• भारत सरकार के लिए ‘प्रयास’ संस्था दिल्ली द्वारा आयोजित बाल शोषण पर एक अध्ययन में फील्ड अन्वेषक के रूप में भाग लिया.

 

रुचियां: कला और शिल्प, संगीत, बैडमिंटन, बच्चों और वंचित समुदाय के लिए कार्य करना.

 

अन्य जानकारी: बॉडी सेफ्टी एजुकेशन के माध्यम से अभी तक 6 हजार से अधिक बच्चों को ‘सुरक्षित और असुरक्षित स्पर्श तथा सुरक्षा नियम’ का प्रशिक्षण तथा कार्यशालाओं का आयोजन. दो वर्ष पहले ‘raise your voice and rise for children’ अभियान चलाया जिसके माध्यम से 10 हजार से अधिक लोगों ने बच्चों की सुरक्षा के लिए शपथ ग्रहण की तथा लोगों को जागरूक करने की दिशा में सतत प्रयत्नशील हैं. ‘बाल लैंगिक शोषण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रमों का सतत आयोजन. टीम प्रबंधन, योजना और कार्यान्वयन, रिसर्च एंड डॉक्यूमेंटेशन, डेटा विश्लेषण, कार्यालय रिकॉर्ड प्रबंधन, प्रशिक्षण विशेषज्ञ, संचार कौशल और सामाजिक विकास क्षेत्र का तकनीकी ज्ञान. वर्तमान में बाल यौन शोषण और रोकथाम कार्यक्रम पर कार्य कर रही हैं, जहां बच्चों/वयस्क समूहों के साथ-साथ शिक्षकों और  माता-पिता के लिए भी कार्यक्रम/सत्र आयोजित किये जाते हैं. एक सलाहकार के रूप में इंदौर की एक गैर सरकारी संस्था ‘बदलाव’ समिति से भी जुड़ी हैं.