जन्म दिनांक : 17 नवम्बर, जन्म स्थान: मुंबई.
माता: श्रीमती राजकुमारी तिवारी, पिता: श्री रामशंकर तिवारी.
जीवन साथी: श्री सुनील मिश्रा. सन्तान: पुत्र -02.
शिक्षा: एम फार्मेसी, मिनिस्ट्री सर्टिफाइड ट्रेनर.
व्यवसाय: संचालिका- महेश्वर क्रिएशन, कॉरपोरेट ट्रेनर (कम्युनिकेशन स्किल्स पर्सनालिटी डेवलपमेंट).
करियर यात्रा: वर्ष 2009 से 2011 तक कन्सल्टेंट (दुबई), वर्ष 2011 से 13 तक चरक इंस्टीट्यूट ऑफ़ फार्मेसी कॉलेज मंडलेश्वर में कार्य किया, वर्ष 2012 से हैंडलूम उद्योग और स्किल ट्रेनिंग कार्य की शुरुआत. वर्तमान में स्वयं के व्यवसाय के साथ एसएमई फोरम के साथ इंटरनेशनल टेक्सटाइल के प्रोजेक्ट के कार्य में संलग्न.
उपलब्धियां/सम्मान
• बेस्ट ट्रेनर अवार्ड नोएडा (2015)
• आईसेक्ट भोपाल द्वारा रूरल डेव्हलपमेंट अवार्ड (2016)
• नेशनल अवार्ड आईएएससी (2017)
• मिनिस्ट्री ऑफ़ टेक्सटाइल्स अवार्ड-इंदौर (2018)
• बेस्ट इनोवेटिव ट्रेनर अवार्ड आईएसटीडी भोपाल (2019)
• स्टार्टअप इंडिया विमेन एम्बेसडर अवार्ड (2020)
• विमेन बिजनेस अवार्ड
• टूरिज्म मिनिस्टर अवार्ड, मांडू (2020)
• नितिन गडकरी द्वारा इन्टरप्राइजिंग विमेन ऑफ़ दी इअर अवार्ड (2021)
• स्टोरी मिरर द्वारा ऑर्थर ऑफ़ द वीक (2021)
• प्रशिक्षण क्षेत्र में असाधारण कार्य के लिए पीएचडी चैंबर, भोपाल द्वारा सम्मानित
• जी इन्टरनेशनल चैनल और बिज़नेस स्टैण्डर्ड न्यूज पर साक्षात्कार (2016)
• आकाशवाणी-दूरदर्शन पर साक्षात्कार. इंडस्ट्री मैगज़ीन फाइबर 2 फैशन में साक्षात्कार (फरवरी 2021) प्रकाशित
• टेक्सटाइल एक्सीलेंस के जून संस्करण (2021) मास्टर ट्रेनर के रूप में इनकी उद्यमशीलता यात्रा पर लेख प्रकाशित.
विदेश यात्रा: दुबई, ओमान.
रुचियां: पढ़ाना, ट्रेनिंग देना और यात्रा करना.
अन्य जानकारी: महेश्वर क्रिएशन में 4 सौ से अधिक लोगों को रोजगार. डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिये बुनकरों को प्रेरित किया जिससे उत्पादों का तेजी से प्रसार हुआ और बहुतायत में ऑर्डर मिलने लगे. धीरे-धीरे इंडिया मार्ट सहित अन्य ऑनलाइन मार्केटिंग वेबसाइट्स पर उत्पादों को प्रदर्शित किया. वर्तमान में केरल, हैदराबाद, गोवा मुंबई तमिलनाडु उड़ीसा, मेरठ, ग्वालियर सहित अन्य शहरों से होलसेल ऑर्डर मिलते हैं. खरगोन जिले में प्रोजेक्ट सिद्धि (बालिकाओं को सेनेटरी किट का वितरण) संचालित. मांडव शो में फैशन शो (हैंडलूम और बाघ प्रिंट का प्रमोशन) का आयोजन जिसमें बुनकरों के बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें रैम्प वॉक पर उतारा. महेश्वर की प्रसिद्ध साड़ियों को ब्रांड के रूप में स्थापित करने में योगदान. कार्यकारिणी सदस्य- लघु उद्योग भारती-मालवा संभाग, चेयरमेन- टेक्सटाइल एसोसिएशन, सदस्य –प्रोग्राम कमेटी एस.एम.ई. फोरम, मुंबई, सचिव – शिवालिक जनकल्याण समिति. वैष्णव विद्यापीठ, इंदौर में विशेषज्ञ वक्ता के रूप में आमंत्रित.