जन्म दिनांक: 8 अक्टूबर, जन्म स्थान: ग्वालियर.
माता: श्रीमती सूरश्री गोसावी, पिता: श्री सुधीर गोसावी.
जीवन साथी: श्री सुयश तैलंग. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.
शिक्षा: बीएससी (केआरजी कॉलेज, जीवाजी विवि. ग्वालियर).
व्यवसाय: पत्रकारिता, स्वतंत्र लेखक/व्यंग्यकार.
करियर यात्रा: वर्ष 1996-97 में ग्वालियर के दैनिक भास्कर अखबार में पत्रकार, उसके बाद स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में वरिष्ठ संवाददाता के पद पर काम किया. इसके साथ ही ओजस्विनी पत्रिका भोपाल से भी जुड़ी रही. अनेक राजनेताओं का साक्षात्कार करने का मौका मिला. विवाह के पश्चात लेखन में एक लंबा अंतराल रहा. पिछले 6-7 वर्षों से फिर से लेखन के क्षेत्र में सक्रिय.
उपलब्धियां/सम्मान
प्रकाशन
• जीभ अनशन पर है (व्यंग्य संग्रह)
• कबूतर का कैटवॉक (यात्रा संस्मरण)
• व्यंग्य का एपिसेंटर (व्यंग्य संग्रह) सभी पुस्तकें भावना प्रकाशन दिल्ली से प्रकाशित.
• ‘जीभ अनशन पर है’ अबू धाबी (यूएई) से प्रकाशित पहला व्यंग्य-संग्रह, जिसका लोकार्पण वहां के तत्कालीन भारतीय राजदूत द्वारा किया गया. अबू धाबी अंतर्राष्ट्रीय पुस्तक मेले में इसे इंडियन डायस्पोरा प्रभाग में स्थान मिला.
सम्मान
• वर्ष 1998 में ग्वालियर पत्र लेखक संघ द्वारा ‘ग्वालियर की प्रथम महिला पत्रकार’ का खिताब
• ‘जीभ अनशन पर है’ के लिए मप्र हिन्दी लेखिका संघ द्वारा भोपाल में मेहरून्निसा परवेज जी के हाथों पुरस्कृत
• रवीन्द्रनाथ त्यागी सोपान सम्मान (2022)
• ग्वालियर हलचल न्यूज़ चैनल के लिए अटल जी के जीवन पर डॉक्यूमेंट्री का निर्माण (1997-98)
• कानपुर से प्रकाशित पत्रिका ‘निकट’ में नियमित व्यंग्य-स्तंभ. सभी महत्वपूर्ण अखबार और पत्रिकाओं में व्यंग्यों का सतत प्रकाशन
• ग्वालियर, छतरपुर, भोपाल, पुणे के आकाशवाणी केंद्र पर अनेक कार्यक्रम प्रसारित.
विदेश यात्रा: वर्ष 2015 से 2019 तक अबू धाबी में निवास.
रुचियां: शास्त्रीय नृत्य एवं संगीत, रेखाचित्र बनाना, खेल, पठन-लेखन और संचालन.
अन्य जानकारी: भारती भाषा संवर्धन संस्थान की राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय की संयुक्त सचिव, सांगीतिक परिवार में जन्मी समीक्षा के दादाजी स्व. गोविंद बोआ गोसावी सिंधिया स्टेट में महत्वपूर्ण राजकीय पद पर थे. माँ स्व. पंडित बालासाहेब पूछवाले ग्वालियर और स्व गिरिजा देवी जी की शिष्या हैं. ससुराल में ग्वालियर संगीत घराने के बड़े गायक परदादा ससुर स्व पंडित नानू भैया तैलंग, दादा ससुर स्व. पंडित श्रीकृष्ण तैलंग और काका दादा ससुर पंडित गंगाधर राव तैलंग जी तीनों के फोटो संगीत साधक के रूप में ग्वालियर तानसेन वीथिका में लगे हुए हैं. अबुधाबी में इंडियन पीपुल्स फोरम (गैर लाभकारी संस्था) द्वारा दुबई कांस्युलेट और अबुधाबी भारतीय दूतावास के जरिये भारतीय मज़दूरों के लिए काम किया. उसके साथ ही वहां की संस्था भारती भाषा संवर्धन संस्थान से जुड़कर यूएई और भारत के लिए कार्य किया जो वर्तमान में पुणे में रहते हुए भी जारी है.