डॉ. श्रेया दास जैन

Hot
-15%
डॉ. श्रेया

डॉ. श्रेया दास जैन

dass.shreya@gmail.com. वेब: allskinclinic.co.in

2023-11-07 03:15:17

61

जन्म दिनांक: 25 जनवरी, जन्म स्थान: इंदौर.

 

माता: श्रीमती सुषमा दास, पिता: श्री सतीश दास.

 

जीवन साथी: डॉ कुशाग्र जैन, संतान: पुत्र -01.

 

शिक्षा: एमबीबीएस, एमजीएम मेडिकल कॉलेज इंदौर, डीएनबी (डर्मेटोलॉजी एंड वेनेरोलॉजी) डॉ. आर एन कूपर म्यूनिसिपल जनरल हॉस्पिटल मुंबई, एमएनएएमएस (दिल्ली).

 

व्यवसाय: डॉक्टर (कॉस्मेटिक डर्मेटोलॉजिस्ट/लेज़र एंड स्किन सर्जन), निर्देशक/संस्थापक-ऑल स्किन क्लिनिक.

 

करियर यात्रा: एमएनएएमएस करने के बाद इंदौर और अहमदाबाद के शीर्ष त्वचा विशेषज्ञों के साथ करीब 6-6- माह काम किया. वर्ष 2017 में स्वयं का क्लिनिक स्थापित किया तब से वर्तमान तक त्वचा विशेषज्ञ, कॉस्मेटोलॉजिस्ट और त्वचा सर्जन के रूप में कार्य जारी.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• गोल्ड मेडलिस्ट (एमबीबीएस)

• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जनरल्स में शोध पत्र प्रकाशित

• राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मेलनों में प्रेजेंटेशन और अवार्ड्स प्राप्त

• टेबल टेनिस की जिला स्तरीय खिलाड़ी. कॉलेज स्तर पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं (नृत्य, टेबल टेनिस आदि) में अनेक पुरस्कार प्राप्त.

 

विदेश यात्रा: अमेरिका, यू.के., दुबई, वियतनाम, सिंगापुर, साउथ कोरिया, थाईलैंड, स्कॉटलैंड.

 

रुचियां: टेबल टेनिस, डांस.

 

अन्य जानकारी: पिछले 4 वर्षों में इंदौर व अन्य क्षेत्रों से आए 4 हज़ार से अधिक मरीजों की त्वचा संबंधी समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण उपचार. एंटी-एजिंग कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट जैसे बोटुलिनम और फिलर इंजेक्शन में यूएसएफडीए एप्रूव्ड इलाज, त्वचा में कसाव, त्वचा की चमक, बालों का झड़ना/गिरना, मुंहासे आदि के उपचार में विशेषज्ञता हासिल.