डॉ. संगीता कुमार

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. संगीता कुमार

Kumardrsangeeta@gmail.com. वेब: www.supersuccessk.in

2023-11-07 03:17:13

जन्म दिनांक: 1 अप्रैल, जन्म स्थान: पटना.

 

माता: श्रीमती चम्पा देवी, पिता: श्री सुधीर कुमार.

 

जीवन साथी: श्री प्रभात कुमार. संतान: पुत्री- 01.

 

शिक्षा: पी.एचडी. (अंग्रेजी), एम.एस.सी. (प्राणी शास्त्र), एम.ए. (इंग्लिश लिटरेचर), एम.एड माइक्रोसॉफ्ट सर्टिफाइड प्रोफेशनल, पीजीडीसीए.

 

व्यवसाय: वर्ष 2017 से एचओडी- वर्बल ट्रेनिंग इन ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल, टेक्नोक्रेट्स ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन, भोपाल. संस्थापक- सुपर सक्सेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर पर्सनालिटी डेव्हलपमेंट, भोपाल.

 

करियर यात्रा: शिक्षण-प्रशिक्षण क्षेत्र में 15 वर्षों का अनुभव. सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में अध्यापन से करियर की शुरुआत, इसके बाद कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल, भोपाल में कार्य किया. वर्ष 2012 से 2017 तक इंजीनियरिंग कॉलेज ओरिएंटल ग्रुप और सागर ग्रुप में कॉरपोरेट ट्रेनर के रूप में कार्य किया. वर्ष 2017 में सुपर सक्सेस ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट फॉर पर्सनालिटी डेवलपमेंट की स्थापना के साथ ही कॉर्पोरेट प्रशिक्षण कार्य में संलग्न.

 

उपलब्धियां/सम्मान 

• राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलनों में 18 शोध पत्र प्रकाशित

•  राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर अनेक बार साक्षात्कार

•  कोविड महामारी के दौरान 'आर यू अ विनर ऑर व्हिनर' शीर्षक पर पुस्तक लिखी.

•  शिक्षकों, प्रोफेसरों और नौकरी के इच्छुक लोगों के लिए अनेक सत्र आयोजित

• स्कूलों-कॉलेजों में शैक्षणिक संबंधित प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में आमंत्रित.

 

रुचियां: कविता और दोहे लिखना, ब्लॉगिंग, यात्रा करना, पेंटिंग, कुकिंग.

 

अन्य जानकारी: वर्ष 2030 के अंत तक 1 लाख नौकरी के इच्छुक और नए पेशेवरों को लाभान्वित करने का लक्ष्य. 'ट्रेन द ट्रेनर' प्रोग्राम के तहत NABET (नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड ऑफ एजुकेशन एंड ट्रेनिंग) और SQA (स्कॉटिश क्वालिफिकेशन अथॉरिटी) द्वारा मान्यता प्राप्त सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, एबीएनएलपी (अमेरिकन बोर्ड ऑफ न्यूरो लिंग्विस्टिक प्रोग्रामिंग) और आईसीएफ (इंटरनेशनल कोच फेडरेशन) के तहत एनएलपी प्रैक्टिशनर और लाइफ-वेलनेस कोच. हेनरी हार्विन एजुकेशन द्वारा सर्टिफाइड कंटेंट राइटर.