जन्म दिनांक : 26 जून 1968, स्थान जन्म: कटनी (म.प्र.).
माता: श्रीमती अरुणा अग्रवाल, पिता: श्री सत्यवान अग्रवाल.
जीवन साथी: श्री अरविन्द गुगालिया. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.
शिक्षा: एम.एस.सी.
व्यवसाय: एक्सपोर्ट डायरेक्टर- महाकौशल रिफ्रैक्टरीज प्रा. लिमिटेड कटनी.
करियर यात्रा: बी.एस.सी. (1988) और एम.एस.सी. कम्प्यूटर साइंस (1990) की डिग्री गोल्ड मेडल के साथ देवी अहिल्या वि.वि इंदौर से प्राप्त की. 1990 से 1993 तक तीन वर्ष DRDO बंगलौर में प्रथम श्रेणी राजपत्रित अधिकारी के रूप में कार्य किया. इसके बाद 1993 में एक वर्ष एसीसी रिफ्रैक्टरीज में बतौर कम्प्यूटर वैज्ञानिक कम्प्यूटर विभाग का दायित्व संभाला. 1993 में शादी के बाद फेमिली बिजनेस (महाकौशल रिफ्रैक्टरीज प्रा. लिमिटेड) से जुड़कर महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया. वर्तमान में कम्पनी में एक्सपोर्ट डायरेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं.
उपलब्धियां/सम्मान
• CAPEXIL, IRMA, EEPC (एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल) द्वारा दिया जाने वाला 'एक्सपोर्ट अवार्ड'
• पिछले 10 वर्षों से (2005 से 2009) लगातार हासिल करने का गौरव प्राप्त.
• विमेन एंटरप्रेन्योर अवार्ड (2000).
विदेश यात्रा: नार्वे, ब्राज़ील, कुवैत, जापान, ऑस्ट्रेलिया, साऊथ अफ्रीका, श्रीलंका, इटली, इरान, ओमान, स्विट्ज़रलैंड, जर्मनी, फ्रांस, कीनिया सहित अनेक देशों की यात्राएं की हैं.
रुचियां: टेबल टेनिस, स्क्वाश, गिटार बजाना, डांसिंग (कथक) साइकलिंग.
अन्य जानकारी: बेडमिंटन खिलाड़ी (स्टेट लेवल), कैंसर जैसे असाध्य रोग से जूझते-लड़ते हुए स्वस्थ होकर आज सामान्य रूप से सभी दायित्व संभाल रही हैं.