डॉ. वीनस उमेश तरकसवार

Hot
-15%
डॉ. वीनस

डॉ. वीनस उमेश तरकसवार

venusformusic@gmail.com

2023-11-07 02:30:01

125

जन्म दिनांक: 10 जनवरी 1980, जन्म स्थान: जमशेदपुर.

 

माता: श्रीमती भूपिन्दर कौर, पिता: श्री मनजीत सिंह.

 

जीवन साथी: श्री उमेश तरकसवार. संतान: पुत्र -01.

 

शिक्षा: पी.एच.डी. (संगीत), एम.ए. (इंग्लिश/वोकल्स), कथक में डिग्री.

 

व्यवसाय: संस्थापक/निदेशक-हार्मोनी एकेडमी फ़ॉर आर्ट्स/वोकल कोच और सिंगर.

 

करियर यात्रा: छह वर्ष की आयु से शास्त्रीय संगीत एवं कथक नृत्य की शिक्षा प्राप्त करना शुरू किया. गुरु स्वामी सिद्धराम कोरवार जी से गायन एवं कथक नृत्य में स्नेह लता दत्ता एवं रश्मि राठौर आदि अनेक गुरुओं से शिक्षा प्राप्त की. स्कूली शिक्षा के दौरान 1994 में प्रयाग संगीत समिति इलाहाबाद से हिन्दुस्तानी शास्त्रीय गायन में जूनियर एवं सीनियर डिप्लोमा प्राप्त किया. वर्ष 1995 में प्रसार भारती आकाशवाणी से सुगम संगीत में ग्रेड प्रदान किया गया. 2005 में स्पीक मैके संस्था द्वारा नई दिल्ली में गायन की शिक्षा के लिए स्कॉलरशिप प्राप्त की एवं पंडित अभय नारायण मलिक जी से धुपद एवं धमार की शिक्षा प्राप्त की. 2013 वर्ष में हिंदुस्तानी संगीत में वनस्थली विद्यापीठ जयपुर से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की. जुलाई 2004 से दिसंबर 2006 तक बनस्थली विद्यापीठ, जयपुर में संगीत शिक्षक के रूप में काम किया. 2007 से 2016 तक मुंबई में फ्रीलांस प्लेबैक सिंगर के रूप में कार्य किया. स्टार प्लस, जी टीवी, कलर्स, सोनी, डीडी एवं अन्य चैनल्स पर प्रसारित कई सीरियल व एड फिल्मस् के लिए गायन. 2016 में स्वयं की आर्ट्स अकादमी ‘हारमनी’ स्थापित कर संगीत एवं नृत्य (कथक) की शिक्षा देना प्रारम्भ किया. इस एकेडमी में आज अलग-अलग देशों (अमेरिका, जापान, वर्जीनिया आदि) के बच्चे संगीत व नृत्य की शिक्षा ले रहे हैं.  

 

उपलब्धियां/सम्मान

• स्कूली शिक्षा के दौरान राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर गायन, नृत्य एवं चित्रकला में अनेक पुरस्कार

• वर्ष 2000 में सरोजनी नायडू शासकीय कन्या महाविद्यालय में डॉ. शंकरदयाल शर्मा स्मृति स्वर्ण पदक बहुआयामी प्रतिभा के रूप में जीता.

• कॉलेज में अनेक बार युवा उत्सव समारोह में राज्य, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर गायन

• नाट्य एवं कथक विधाओं में विदिशा,  उज्जैन,  नागपुर,  राजकोट,  अमृतसर,  गोवा में म.प्र. का प्रतिनिधित्व किया

• ज़ी.टी.वी.-(अफसर बिटिया, संस्कार लक्ष्मी), स्टार प्लस- (चांद छुपा बादल में), एनडीटीवी अमेजिन-(जमुनापार), एनडीटीवी गुड टाइम्स-(बॉलीवुड कॉन्फिडेंशियल), वी चैनल-(बॉलीवुड नॉनसेंस), सोनी-(कुछ तो लोग कहेंगे) आदि टी.वी. सीरियल्स में गायन. हारमनी ऑडियो प्रोडक्शन, मुंबई के लिए अनेक परियोजनाओं पर काम किया

•  शालीमार ऑइल, अजय टूथ ब्रश, फाल्कन गार्डन टूल्स, लॉवा मोबाइल, पनेशाही पान मसाला, ज्वाला मसाला और कई अन्य विज्ञापन फिल्मों में सहायक संगीत निर्देशक.

• आकाशवाणी से प्रसारित कार्यक्रम ‘हिन्दोस्तां हमारा’ और ‘वतन का राग’ के लिए निर्देशन, वर्तमान में यह एफएम पर प्रसारित किया जा रहा है

• अंतर्राष्ट्रीय कला महोत्सव ‘लोकरंग’ भोपाल में आयोजित फ्यूजन पीस 'मुग्धा' में कोरियोग्राफ और नृत्य प्रस्तुति

• एमपी ड्रामा स्कूल, भोपाल, 2016 में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

 

प्रकाशन

• फ्यूजन म्युज़िक टू इंडियन क्लासिकल म्युज़िक नाम से पुस्तक प्रकाशित.

 

विदेश यात्रा: सिंगापुर, मलेशिया.

 

रुचियां: संगीत, नृत्य, ललित कलाएं, फैशन, पढ़ना, संगीत शिक्षा देना.

 

अन्य जानकारी: लगभग 20 वर्षों से आकाशवाणी एवं दूरदर्शन मध्यप्रदेश के कई प्रतिष्ठित कार्यक्रमों में एकल गायन की प्रस्तुति. 2003 दूरदर्शन भोपाल के कार्यक्रम 'दूरदर्शन के सितारे' कार्यक्रम 2007 में बी. टीवी  के कार्यक्रम 'अहा ज़िंदगी' होस्ट किया. मुंबई में रेड चिलीज प्रोडक्शंस के साथ 2010 में सीरियल में डिज़्नी चैनल के लिए बतौर अभिनेत्री कार्य किया. संगीत नाटक अकेडमी के सेमिनार में रिसर्च पेपर प्रस्तुत, वनस्थली यूनिवर्सिटी जयपुर, सरोजनी नायडू कॉलेजसंत हिरदाराम कॉलेज में गेस्ट लेक्चर के रूप में रिसर्च प्रस्तुति. इनके शोध कार्य को काफ़ी सराहना मिली और उसे वनस्थली यूनिवर्सिटी ने किताब के रूप में पब्लिश किया 'फ़्यूज़न टू इंडियन क्लासिकल' यह अमेजॉन एवं एगजोटिक इंडिया वेबसाइट पर उपलब्ध है. संगीत विषय पर लिखे गये आर्टिकल अलग-अलग अख़बारों, किताबों, शोध पत्रों में एवं पत्रिकाओं में प्रकाशित. कई वर्षों से एफएम, स्कूल व कॉलेज एवं यूथ फेस्टिवल्स के कार्यक्रमों में जज के रूप में आमंत्रित.