अलका शर्मा 

Hot
-15%
अलका

अलका शर्मा 

mantra1513@gmail.com

2024-02-01 07:09:51

110

जन्म दिनांक : 13 जनवरी,  जन्मस्थान: भोपाल.

 

माता: श्रीमती शकुंतला शर्मा, पिता: श्री वी.डी. शर्मा.

 

जीवन साथी: डॉ. पुष्कर. संतान: पुत्र -01.

 

शिक्षा: एमबीए, एम.फ़िल.

 

व्यवसाय: संस्थापक और प्रबंध निदेशक परिन पी आर सोल्यूशंस (Parin PR Solutions)/ संस्थापक -1.हाउस ऑफ ऑर्गेनिक/2.मंत्र एडवरटाईजिंग सोल्यूशंस.

 

करियर यात्रा: वर्ष 2003 से 2005 तक सहायक प्रबंधक/रजिस्ट्रार, पीपुल्स ग्रुप (पीपीएस) भोपाल, वर्ष 2005 से 2007 तक डिनोवो ग्रुप, भोपाल के लिए हेड एचआर (कॉर्पोरेट सेल), वर्ष 2007 से 2009 तक कॉर्पोरेट पीडीपी ट्रेनर -आईपीएम मेरठ और गाजियाबाद, वर्ष 2010 से 2014 तक सीनियर मैनेजर (एचआर/प्रोजेक्ट्स-आकृति ग्रुप) के रूप में काम किया. वर्ष 2014 में मंत्र एडवरटाइजिंग सोल्यूशंस और वर्ष 2016 में Parin PR Solutions तथा हाउस ऑफ ऑर्गेनिक संस्था की स्थापना के साथ स्वयं के व्यापार में संलग्न.

 

उपलब्धियां/सम्मान

• अग्निबाण समाचार पत्र द्वारा नारी सम्मान (2019)

• पत्रिका ग्रुप द्वारा यूथ आईकॉन

• बेस्ट वुमन अचीवर अवार्ड (2020-21).

 

विदेश यात्रा: श्रीलंका, दुबई. रुचियां: लिखना-पढ़ना और यात्रा करना.

 

अन्य जानकारी: अध्यक्ष –संकल्प खुशी जनकल्याण सेवा समिति, ट्रेनर –ईडीआईआई, एमपी कॉन, एमपी टूरिज्म, नाबार्ड, बीएसएनएल, एलआईसीएचएफएल. सदस्य –सीआईआई (आईडब्ल्यूएन/वाईआई). ‘राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (2005)’- एक समीक्षा: एसजीआई स्मारिका, ‘भारत में महिला श्रम बल की भागीदारी’ एक समीक्षा: आईआईएमएस जर्नल, ‘ग्रामीण क्षेत्र में महिला श्रम द्वारा सामना की जाने वाली समस्याएं’ एक महत्वपूर्ण अध्ययन-आईपीएम जर्नल में शोध पत्र प्रकाशित.