जन्म दिनांक: 5 जनवरी 1989, जन्म स्थान: भोपाल
माता: श्रीमती सोनल रावल, पिता: श्री प्रकाश रावल
जीवन साथी: श्री उपेंद्र गौतम, संतान: पुत्री - 01
शिक्षा: एमबीए (एचआर), बीएड (अंग्रेजी और सामाजिक अध्ययन), प्रमाणित आईसीडीए (संयुक्त राज्य अमेरिका), अंतरराष्ट्रीय करियर कोच, प्रमाणित ट्रेन द ट्रेनर.
व्यवसाय: परियोजना सलाहकार, पं सुन्दरलाल शर्मा व्यावसायिक शिक्षा संस्थान (PSSCIVE), भोपाल (शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार के तहत NCERT का एक घटक), करियर कोच, कम्युनिकेशन कंसल्टेंट, सॉफ्ट स्किल ट्रेनर, सामाजिक कार्यकर्ता.
जीवन यात्रा: एक दशक से अधिक समय से शिक्षा और प्रशिक्षण उद्योग में सक्रिय रूप से कार्य करते हुए छात्रों तथा पेशेवरों को शिक्षित-प्रशिक्षित कर रही हैं. एसओएस बालग्राम, भोपाल के साथ काम करते हुए ग्रीष्मकालीन शिविर, एनआईओएस पायलट परियोजना और अन्य प्रशिक्षण सत्र का आयोजन कर चुकी हैं. मप्र पर्यटन मंडल, मप्र कौशल विकास परियोजना, राष्ट्रीय कौशल विकास निगम, विश्व कौशल प्रतियोगिता, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा और कजारिया प्लाई आदि संस्थाओं के लिए कंटेंट लेखन किया. वर्तमान में PSSCIVE में सलाहकार के रूप में कार्यरत तथा स्वयं की परियोजना के तहत कौशल-आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजनों के साथ ही सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय.
उपलब्धियां पुरस्कार
• सीबीएसई सहोदय कॉम्प्लेक्स मीट में स्कूल का प्रतिनिधित्व
• कई डिजिटल शूट के साथ-साथ बॉम्बे लोकल प्रोडक्शंस (मुंबई) द्वारा निर्देशित ‘ऐला वूमन’ विज्ञापन वृत्तचित्र फिल्म में मुख्य भूमिका निभाई
• एसओएस की बालिकाओं के लिए यूनिसेफ़ द्वारा चलाए जा रहे अभियान 'पीरियड स्टिग्मा' और 'रेड डॉट' नामक मासिक धर्म जागरूकता अभियान का सफल आयोजन
• ‘कोलिगो’ और 'द वुमन दैट आई ऐम’ साझा संकलनों में कविताएं शामिल.
पुरस्कार
• शिक्षा और प्रशिक्षण में योगदान के लिए कलाकुंज फाउंडेशन-भोपाल द्वारा अन्वी स्ट्रांग वुमन अवार्ड (2023)
• संस्कार सुधा फाउंडेशन-भोपाल द्वारा समाज सेवी सम्मान (2020)
• समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर द एच.एल मेमोरियल ट्रस्ट-दिल्ली द्वारा इंस्पायरिंग वुमन अवार्ड (2020)
• एक शिक्षक के रूप में उपलब्धियों के लिए श्री रामेश्वर शर्मा, विधायक द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षक उत्कृष्टता सम्मान (2018)
• सागर पब्लिक स्कूल, भोपाल द्वारा प्रबंधन सहायता में उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित (2014) सहित हिंदुस्तान टाइम्स और दिल्ली प्रेस आदि द्वारा आयोजित विभिन्न कला प्रतियोगिताओं में अनेक पुरस्कार जीते
रुचियां: लघु कथाएँ, कविता, ब्लॉग लेखन, कविता पाठ, मॉडलिंग, कला और संस्कृति कार्यक्रमों में भाग लेना
अन्य जानकारी: पाठ्यक्रम विकास, परियोजना प्रबंधन, सॉफ्ट स्किल्स प्रशिक्षण, कैंपस टू कॉर्पोरेट प्रशिक्षण, छवि परामर्श, करियर परामर्श, सीएसआर, एवं व्यक्तित्व विकास आदि क्षेत्रों में विशेषज्ञ. कथा-कहानियां, लैंगिक समानता पर लेख एवं कविताएं उनके ब्लॉग और 'यूथ की आवाज़' मंच पर उपलब्ध. ऑगस्ट टॉक - 9 वां संस्करण 2023, NCM (PSSCIVE) 2023 तथा TEDx RGPV जैसे अनेक कार्यक्रमों की मेजबानी. अमित कुमार, सीएसपी (2019), भोपाल द्वारा आयोजित ‘पुलिस की भूमिका’ पेंटिंग प्रतियोगिता में ज्यूरी के रूप में आमंत्रित. अब तक 15 सौ से अधिक छात्रों और पेशेवरों को प्रशिक्षण दे चुकी हैं.