शबनम वर्मा

Hot
-15%
शबनम

शबनम वर्मा

shab.neer@gmail.com

2023-02-02 05:25:55

जन्म: 15 नवंबर, जन्म: होशंगाबाद.

 

माता: श्रीमती शमीम बानो, पिता: स्व. श्री मोहम्मद यूनुस कुरैशी.

 

जीवन साथी: श्री नीरज वर्मा. संतान: पुत्र 01.

 

शिक्षा: बीएससी (बायोलॉजी-1996), बी.म्यूज़ (वोकल-हिंदुस्तानी संगीत- 2015), एमएससी (बॉटनी- 1998), सर्टिफिकेट इन एचआईवी एंड फैमिली एजुकेशन (इग्नू-2009), पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन रूरल डेवलेपमेंट (इग्नू -2008), एम.ए. (समाज-कार्य/वोकल-हिंदुस्तानी संगीत -2010/2017), नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) (समाज-कार्य 2015).

 

व्यवसाय: सामाजिक विकास कार्य (एनजीओ में).

 

करियर यात्रा: करियर का प्रारंभ बीएससी प्रथम वर्ष में पढ़ाई करने के साथ ही शुरू हुआ. वर्ष 1993 टैगोर मॉडल स्कूल में बतौर शिक्षिका और ट्यूशन लेना शुरू किया. इस प्रकार लगातार पाँच वर्षों तक कार्य करके एमएससी उत्तीर्ण की. वर्ष 1998 में अंतरराष्ट्रीय समाजसेवी संस्था ‘केयर-इंडिया’ की मातृ एवं शिशु जीविता परियोजना में क्षेत्रीय प्रसार कार्यकर्ता के रूप में चयन होने के साथ ही सामाजिक विकास कार्य के क्षेत्र में पदार्पण हुआ. इस दौरान होशंगाबाद जिले में 20 गाँवों में माता और शिशु स्वास्थ्य क्षेत्र में काम करने का अवसर मिला. केयर परियोजना की समाप्ति के बाद कुछ साथियों के साथ मिलकर अपनी स्वयंसेवी संस्था ‘युक्ति समाज सेवा सोसाइटी’ की नींव रखी. इसके साथ ही म.प्र. वित्त विकास निगम की परियोजना तेजस्विनी, नाबार्ड के स्वयं सहायता समूह, गठन संवर्धन और बैंक लिंकेज कार्यक्रम तथा लोक स्वास्थ्य संचालनालय के सेक्टर रिफार्म परियोजना पर कार्य किया. इस क्षेत्र में दस वर्ष कार्य करने के बाद यूएसएआईडी सहायित एनवायरॉमेंटल हेल्थ प्रोजेक्ट पर कार्य किया. यह परियोजना खत्म होने के बाद पिछले 13 वर्षों से वर्तमान में अर्बन हेल्थ रिसोर्स सेंटर (यह संस्था इंदौर-आगरा में शहरी ग़रीबों के स्वास्थ्य और वेल-बीइंग तथा इनके जीवन के विभिन्न आयामों पर क्लाइमेट चेंज के प्रभावों पर शोध और कार्य करती है) के साथ कार्यरत.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार: भोपाल दूरदर्शन के होली महोत्सव कार्यक्रम में स्कूल टीम में गायन प्रस्तुति, तत्कालीन राज्यपाल कुंवर मेहमूद अली खान जी द्वारा मध्यप्रदेश गवर्नर रेंजर (1991), एन.सी.सी.- सी सर्टिफिकेट, कोठारी इंस्टीट्यूट ऑफ एजुकेशन- इंदौर द्वारा महिला दिवस पर श्रेष्ठ समाजसेवी सम्मान, कविता लेखन के के लिए अनेक बार पुरस्कृत. विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों में कविताओं, गजलों और कहानियों का प्रकाशन, विभिन्न राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में पांच से अधिक शोध पत्र प्रस्तुत/सह लेखक. विदेश यात्रा: ढाका, लंदन, नेपाल.

 

रुचियां: संगीत (गायन), यात्रा करना, फोटोग्राफी, कला और साज-सज्जा, लेखन (कविता, गज़ल, कहानी).

 

अन्य जानकारी: सामाजिक क्षेत्र में 22 वर्षों के कार्यकाल में मध्यप्रदेश के 15 तथा दिल्ली और उत्तर प्रदेश के दो जिलों में कार्य करने और सीखने के अवसर प्राप्त हुए. शबनम मुख्यतयः सामुदायिक समूहों के गठन, संवर्धन और क्षमतावर्धन सहित विभिन्न मुद्दों जैसे पर्यावरण, जेंडर, प्रवासी मजदूर, महिला और बाल स्वास्थ्य पर शोध कार्यों का हिस्सा रही हैं. बांग्लादेश में इंटरनेशनल कांफ्रेंस ऑफ अर्बन हेल्थ (आईसीयूएच-2015) में ‘माइग्रेंट एडोलसेंट गर्ल्स इन अर्बन स्लम्स इन इंदौर’  विषय पर शोध पत्र का प्रस्तुतिकरण, लंदन में आयोजित आईआईईडी सहायित शहरी प्रवासियों के जीवन पर क्लाइमेट चेंज के प्रभावों का अध्ययन परियोजना के वार्षिक समीक्षा बैठक में सहभागिता.