डॉ. शबाना खान

Hot
-15%
डॉ.

डॉ. शबाना खान

khushi_khan1@rediffmail.com

2023-06-21 04:23:28

जन्म: 17 दिसंबर, स्थान: कानपुर.

 

माता: श्रीमती फ़रज़ाना बेगम, पिता: श्री फ़ज़ल अहमद खान.

 

जीवन साथी: श्री शाहिद खान. संतान: पुत्र -01, पुत्री -01.

 

शिक्षा: बी.एस.सी. (केमिस्ट्री ऑनर्स) अलीगढ़ मुस्लिम विवि., एम.सी.ए. (इग्नू विवि.), पीएचडी. कम्प्यूटर साइंस, रवीन्द्रनाथ टैगोर विवि. भोपाल.

 

व्यवसाय: डायरेक्टर- रेडिएंट एजुकेशन ग्रुप शिवपुरी, डायरेक्टर –दून पब्लिक स्कूल शिवपुरी.

 

करियर यात्रा: वर्ष 2003 में व्यावसायिक प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना. वर्ष 2006 में जिले की प्रथम निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) रेडिएंट की स्थापना. वर्ष 2006 में माखनलाल विवि. से संबद्ध रेडिएंट इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज की स्थापना, वर्ष 2013 में न्यू रेडिएंट प्राइवेट आईटीआई की स्थापना, वर्ष 2010 से दून पब्लिक स्कूल संचालित. जिले भर में कम्प्यूटर साक्षरता एवं व्यावसायिक शिक्षा के लिये सतत कार्य.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार: म.प्र. मुस्लिम एजुकेशन सोसायटी द्वारा प्रतिभाशाली महिला सम्मान (2019), जेसीआई क्लब द्वारा महिला दिवस पर नारी सशक्तिकरण सम्मान (2020), नियमित रक्तदान शिविर लगाने पर रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा सम्मानित.

 

रुचियां: सामाजिक कार्य करना, पौधरोपण.

 

अन्य जानकारी: शिवपुरी पुलिस प्रशासन द्वारा संचालित महिला परामर्श केन्द्र में विगत तीन वर्षों से सक्रिय सदस्य, शिक्षा के लोकव्यापीकरण के लिये वंचित समुदाय के साथ संवाद व बाल गतिविधि केन्द्रों के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम, वस्त्रदान शिविर, रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान के माध्यम से विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने हेतु प्रेरित करना.  महिला साक्षरता व सतत शिक्षा के लिये कार्य करना, ग्रामीण विकास के लिये जिले के एक ग्राम बासखेड़ी को गोद लेकर वहां शिक्षा, स्वास्थ्य, पौधरोपण, जल संरक्षण के लिये ग्रामीणों को जागरूक करना. ISAS (information search & analysis skills) तकनीक के माध्यम से विद्यार्थियों का कौशल एवं मानसिक विकास करना, उड़ान कार्यक्रम के माध्यम से जिले के प्रतिभाशाली युवाओं का सम्मान.