जन्म: 26 जनवरी,1984. स्थान: बड़वाह (खंडवा)
माता: क्रांति चौहान, पिता: स्व. राजकरण सिंह चौहान.
शिक्षा: बी.एससी. एम.ए.(जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन, डीएवीवी, इंदौर), फाउंडेशन कोर्स ऑफ़ फोटोग्राफी (नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ फोटोग्राफी, मुंबई), बेसिक कोर्स –वीडियो एडिटिंग.
व्यवसाय: फिल्म डायरेक्टर, एंकरिंग, स्क्रिप्ट राइटिंग. टॉक शो, शॉर्ट फिल्म्स.
करियर यात्रा: वर्ष 2008 से केयर वर्ल्ड टीवी, मुंबई से हेल्थ रिपोर्टर के रूप में कार्य की शुरुआत, इसके बाद आईबीएन 7 में इंटर्नशिप के दौरान अनेक स्टोरी की. इसके बाद केयर वर्ल्ड टीवी में प्रोग्राम डायरेक्टर और हेल्थ रिपोर्टर के रूप में 10 वर्ष तक कार्य किया साथ ही अनेक धारावाहिकों में असिस्टेंट डायरेक्टर का काम भी किया. वर्तमान में स्वतंत्र रूप से कार्य जारी.
उपलब्धियां/पुरस्कार: नेशनल स्काउट गाइड में सर्वश्रेष्ठ गाइड के लिए गवर्नर अवार्ड, स्वास्थ्य समाचार और घटनाओं में सर्वश्रेष्ठ कवरेज के लिए राज्यमंत्री विद्या ठाकुर द्वारा सम्मानित (25 दिसंबर 2015, जुहू), फिल्म निर्देशन में विशेषज्ञ के रूप में ऋषि वि.वि. इंदौर द्वारा सम्मानित, याशिका न्यूज़ द्वारा इंदौर फिल्म फेस्टिवल 2015 में जज के रूप में सम्मानित, फिल्म निर्देशन के लिए वर्ष 2021 में ग्वालियर में कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर तथा वर्ष 2022 में इंदौर में कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा मप्र गौरव रत्न पुरस्कार सहित अनेक पुरस्कार प्राप्त. कवर इंटरनेशनल स्टोरी ऑफ अफ़गानिस्तान (जहां भारतीय इंजीनियर का अपहरण हुआ था, जिसे राजदीप सरदेसाई ने आईबीएन 7 मुंबई के लिए होस्ट किया था), पूनम फिल्म्स के साथ शॉर्ट फिल्म ‘कसक’ के लिए निर्देशक, इसे पहले दिन 1 लाख व्यूज मिले, एंड टीवी के ‘रजिया सुल्तान’ शो में सहायक निदेशक. सोनी सब के कॉमेडी धारावाहिक ‘मैं कब सास बनूंगी’ में सहायक निर्देशक. मिर्जा गालिब की आत्मकथा पर आधारित डॉक्यूमेंट्री ‘कैद हयात’ में मुख्य भूमिका, एलआईसी प्रचार अभियान थिएटर शो में मुख्य भूमिका, दूरदर्शन भोपाल के कार्यक्रम ‘कामयाबी की राहें’ के लिए एंकर, निर्देशक और पटकथा लेखक, वन्या प्रकाशन के साथ वन्या सामुदायिक रेडियो कार्यक्रम ‘बात पते की’ के लिए सामग्री विशेषज्ञ, पटकथा लेखक और सहायक के रूप में काम किया. केयर वर्ल्ड चैनल (एशिया का एकमात्र स्वास्थ्य चैनल) के दो कार्यक्रम ‘डायग्नोस्टिक - कुछ तो है’ और 'आपका स्वास्थ्य-केयर के साथ' की निदेशक.
अन्य जानकारी: आईबीएन 7 मुंबई की इंटर्नशिप अवधि के दौरान कई कहानियों में बाय लाइन स्टोरी, PSSCIVE भोपाल में NCERT प्रोजेक्ट के लिए फिल्म निर्देशक और निर्माता के रूप में कार्य (2021 -2022), थिएटर में 4 साल का (एक्टिंग, डायरेक्शन और सेट डिजाइनिंग) अनुभव. हेल्थ प्लस के लिए न्यूज़ बेस्ड प्रोग्राम (डॉक्टर से भी पूछें), पीरियड फिल्मों पर प्रोजेक्ट रिपोर्ट, सैटेलाइट कम्युनिकेशन, एसएनजी पर प्रोजेक्ट (सैटेलाइट न्यूज गैदरिंग), भारत के पहले पेसमेकर ऑपरेशन पर फीचर (वॉकहार्ट अस्पताल, मुंबई), लोखंडवाला मैराथन दौड़ के लिए विशेष कवरेज, विभिन्न कार्यक्रमों के लिए कई डॉक्टरों और मशहूर हस्तियों के साक्षात्कार. इंदौर, मुंबई में अनेक राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों की एंकरिंग. मप्र पर्यटन के लिए सामग्री विशेषज्ञ (ऐतिहासिक शिलालेख के लिए प्रिंट सामग्री) के रूप में काम किया. केयर वर्ल्ड टीवी में रहते हुए 5 सौ से ज़्यादा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय इवेंट्स का कवरेज कर स्पेशल स्टोरी बनाई. लगभग 150 एपिसोड्स (टॉक शो, न्यूज शो, डॉक्यूमेंट्री, ऑटोबायोग्राफी) का डायरेक्शन. एनसीईआरटी के लिए टॉक शो, स्टडी शॉर्ट फिल्म, बुक लेक्चर विद एनीमेशन वीडियो, डॉक्यूमेंट्री का निर्माण.
रुचियां: किताबें पढ़ना, कविता लिखना, पेंटिंग.