स्मिता कटकवार

Hot
-15%
स्मिता

स्मिता कटकवार

katakwar.18@gmail.com. 

2024-02-07 07:48:58

जन्म: 18 जनवरी 1985, स्थान: पिपरिया (होशंगाबाद).

 

माता:, श्रीमती सीमा कटकवार, पिता: डॉ. सतीश कटकवार.

 

जीवन साथी: प्रो. मयंक जायसवाल. संतान: पुत्री- 01, पुत्र-01.

 

शिक्षा: इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेली कम्युनिकेशन).

 

व्यवसाय: वाइस प्रसिडेंट (बीजेएस अमेरिका). 

 

करियर यात्रा: इनका सपना इंजीनियर बनने का था, दसवी तक की पढ़ाई पिपरिया के कान्वेंट स्कूल में पूरी करने के बाद कोटा जाकर इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा की तैयारी के साथ ही बारहवीं तक शिक्षा ग्रहण की. श्री गोविन्दराम सेकसरिया प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान (SGSITS) इंदौर से इंजीनियरिंग (प्रथम श्रेणी में) करने के बाद पुणे में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में एचबीसीएस जीएलटी में दाखिला लिया. 2009 में अमेरिका में प्रो. मयंक जायसवाल के साथ विवाह के बाद स्मिता अमेरिका में ही बस गईं. pretentious Carnegie Mellon University यूएसए से distinguished के साथ इन्होंने मास्टर की डिग्री प्राप्त की. इनकी इस उपलब्धि पर इन्हें Dean's Leadership फैलोशिप से सम्मानित किया गया. नेशनल रिटेल चैन यूएसए द्वारा इनका चयन  टेक्नोलॉजी लीडरशिप इंटर्नशिप के लिए किया गया. इंटर्नशिप के बाद इन्हें निदेशक (Director of Strategy and Innovation)  के रूप में पदोन्नत किया गया. 2017 में इन्होंने स्मार्ट होम डिलीवरी सर्विसेज पर पेटेंट हासिल किया. इंटर्नशिप के दौरान ही डिजिटल प्रोडक्ट मैनेजमेंट (multiple billion retail organization) के साथ सीनियर डायरेक्टर के रूप में जुड़ने का अवसर प्राप्त हुआ. केवल 10 सदस्यीय टीम और सीमित संसाधनों के साथ एक ई-कॉमर्स साइट, ऐप लॉन्च कर इन्होंने काम की शुरुआत की और डिजिटल राजस्व में 200% की वृद्धि के साथ अपने हुनर को प्रदर्शित किया. वर्तमान में स्मिता बीजेएस कम्पनी में वाइस प्रसिडेंट हैं.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार: “जीआरआई वर्ल्ड” परीक्षा में 1600 में से 1450 अंक प्राप्त. “बी.जे.एस.” (मल्टी बिलियन डॉलर रिटेल चैन इन यू.एस.ए.) में मात्र 3 वर्ष में ही वाइस प्रसिडेंट के पद पर चयन. बी.जे.एस. में स्मिता पहली सबसे कम उम्र की भारतीय महिला हैं, जो इस कम्पनी में वाइस प्रसिडेंट बनी हैं.

 

विदेश यात्रा: कनाडा, यू.एस.ए. रुचियां: खाना बनाना, भारतीय संगीत सुनना, विविध साहित्य पढ़ना.