मनीषा आनंद

Hot
-15%
मनीषा

मनीषा आनंद

manisha.anand2006@gmail.com

2024-02-05 07:47:01

48

जन्म: 5 मार्च, स्थान: कैमोर (कटनी).

 

माता: श्रीमती गीता चक्रवर्ती, पिता: डॉ. गुलशन चक्रवर्ती.

 

जीवन साथी: श्री अविनाश आनंद. सन्तान: पुत्र -01, पुत्री -01.

 

शिक्षा: एम.ए. (इंग्लिश लिटरेचर), बी.एससी. (बायो.).

 

व्यवसाय: कॉर्पोरेट और अकादमिक ट्रेनर एंड काउंसलर, एसोसिएट डायरेक्टर- पी टी एजुकेशन.

 

करियर यात्रा: प्रतियोगी परीक्षाओं और रोजगार के लिए छात्रों और अधिकारियों को सलाह देने और प्रशिक्षण देने का 18 से अधिक वर्षों का अनुभव. वर्ष 2003 से वर्ष 2006 तक शासकीय गीतांजलि कन्या महाविद्यालय, भोपाल में असिस्टेंट प्रोफेसर (अंग्रेजी), अगस्त 2006 से दिसम्बर 2006 तक वर्ल्ड वे इंटरनेशनल स्कूल में अंग्रेजी शिक्षक, आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में गेस्ट फैकल्टी सहित कई राष्ट्रीय संस्थानों में अध्यापन कार्य करने के बाद वर्ष 2007 में स्वयं का कोचिंग इंस्टिट्यूट पी टी एजुकेशन शुरू किया. NITTTR, Nliu तथा MANIT में ट्रेनिंग सेशन्स कार्य में संलग्न. वर्ष 2015 से फ्रीलांस ट्रेनर एंड करियर काउंसलर के रूप में कार्य जारी.

 

उपलब्धियां/पुरस्कार: गोल्ड मेडल (टॉपर ऑफ यूनिवर्सिटी) इन ग्रेजुएशन, यंग साइंटिस्ट अवार्ड, कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय से ब्रिटिश अंग्रेजी प्रमाणपत्र, एमपीपीएससी परीक्षा में 87वां रैंक (2003), महिला दिवस पर नारी शक्ति पुरस्कार, पीटी एजुकेशन एंड ट्रेनिंग सर्विसेज लिमिटेड द्वारा ‘बेस्ट सेंटर’ अवार्ड. राष्ट्रीय समाचार पत्र-पत्रिकाओं में लेख प्रकाशित, आकाशवाणी, विभिन्न राष्ट्रीय समाचार पत्रों और राष्ट्रीय समाचार चैनलों द्वारा आयोजित टॉक शो और लाइव कार्यक्रमों में भागीदारी.

 

विदेश यात्रा: नेपाल, दुबई. रुचियां: पढ़ना-लिखना, गाने सुनना और गाना, योग, प्रकृति के सानिध्य में रहना.

 

अन्य जानकारिया: संस्थापक सदस्य ‘विमेन ऑफ़ एक्सप्रेशन’ यह संस्था महिलाओं के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए कार्य करती है. लायंस क्लब इंटरनेशनल, रोटरी क्लब, बीएनआई, जेसीआई आदि संगठनों में स्व-प्रबंधन कौशल पर कार्यशालाओं का आयोजन. आरएसव्हीपी नरोन्हा अकेडमी ऑफ़ एडमिनिस्ट्रेशन में सरकारी अधिकारियों को ट्रेनिंग. ब्लड बैंक के सहयोग से कई बार रक्तदान शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण दिवस एवं विश्व पर्यावरण दिवस पर पौधरोपण की गतिविधियां संचालित. 'जर्नल ऑफ एनवायर्नमेंटल रिसर्च एंड डेवलपमेंट' में 'थॉमस हार्डी की कविता में प्रकृति की धारणा’ विषय शोध पत्र प्रकाशित. विभिन्न शैक्षणिक पृष्ठभूमि के छात्रों और अधिकारियों को प्रशिक्षण, सलाह, मार्गदर्शन और परामर्श कार्य जारी.