छाया : जुनिआटा कॉलेज के फेसबुक पेज से
इंदौर। शहर की तमन्ना छाबड़ा ने विदेश में अपने शहर और देश का नाम ऊंचा किया है। अमेरिका के जुनिआटा कॉलेज में अध्ययनरत तमन्ना को प्रतिष्ठित संस्था कैंपस कॉम्पैक्ट द्वारा वर्ष 2025-26 के लिए न्यूमैन सिविक फेलो के रूप में चयनित किया गया है। यह सम्मान उन्हें समाजसेवा, नेतृत्व क्षमता और सामुदायिक विकास में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया गया है।
बता दें कि कैंपस कॉम्पैक्ट द्वारा दिया जाने वाला न्यूमैन सिविक फैलोशिप अमेरिका के चुनिंदा छात्रों को उनके समाजसेवी कार्यों, सामाजिक नेतृत्व और समुदाय में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रयासों के लिए प्रदान किया जाता है। यह फैलोशिप उन युवाओं को मान्यता देती है, जो शिक्षा के साथ सामाजिक जिम्मेदारी गंभीरता से निभाते हैं। उन्होंने कॉलेज में सेफ प्लेस इनिशिएटिव और टाइटल नाइन् स्टूडेंट कोऑर्डिनेटर के रूप में कार्य कर जागरूकता अभियानों का नेतृत्व किया। पिता हरदीप सिंह छाबड़ा ने बताया कि तमन्ना स्कूल के दिनों से एकेडमिक्स, सांस्कृतिक और सामाजिक गतिविधियों में सक्रिय रही हैं।
सन्दर्भ स्रोत : दैनिक भास्कर



Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *