जबलपुर हाईकोर्ट : रेप की झूठी शिकायत करने

blog-img

जबलपुर हाईकोर्ट : रेप की झूठी शिकायत करने
की धमकी देना भी खुदकुशी के लिए उकसाना   

जबलपुर हाईकोर्ट जस्टिस जीएस अहलूवालिया की एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा है कि दुष्कर्म  छेड़छाड़ की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी देना आत्महत्या के लिए प्रेरित करने की श्रेणी में आता है। एकलपीठ ने अपने आदेश में कहा कि युवक पीएससी की तैयारी कर रहा था। आपराधिक झूठे प्रकरण में फंसने के कारण उसे सरकारी नौकरी नहीं मिलती। अनावेदकों के खिलाफ धारा-306 के तहत प्रकरण चलाये जाने की पर्याप्त सामाग्री उपलब्ध है।

बालाघाट निवासी डॉ. शिवानी निषाद तथा उसकी मां रानी बाई ने मंडला जिले के बम्हनी थाने में धारा 306 के तहत दर्ज प्रकरण को खारिज किये जाने की मांग करते हुए उक्त याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया था कि मृतक की मां कॉलोनी में आतंक मचाती थी। मां और बेटी के खिलाफ कॉलोनी में रहने वाले कई लोगों ने पुलिस में प्रकरण भी दर्ज कराया है।

एकलपीठ ने सुनवाई के दौरान पाया कि चंद्रशेखर उर्फ पवन आहूजा तथा उसकी मां का नाली में कचरा फेंकने के कारण विवाद था। पड़ोसियों ने युवक तथा उसकी मां के खिलाफ बालाघाट के कोतवाली थाने में अपराधिक प्रकरण दर्ज करवाये थे। युवक मकान गिरवी रखकर पीएससी की तैयारी के लिए इंदौर चला गया था। मानसिक तनाव के कारण उसका मन पढ़ाई में नहीं लग रहा था। वह बालाघाट आया तो पड़ोस में रहने वाली आवेदक डॉ. शिवानी निषाद ने दुष्कर्म  छेड़छाड़ के आरोपी की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी दी थी।

युवक अपने पिता के साथ अक्तूबर में जिला मंडला स्थित बम्हनी बंजर चला गया था। इस दौरान पड़ोसियों से उसकी मां का विवाद हुआ था, जिसके बाद वह बालाघाट वापस आया तो उसे फिर झूठे आरोप में फंसाने की धमकी दी गयी। इतना ही नहीं बेशर्म कहते हुए मरता नहीं है, कहा गया। युवक ने वापस मंडला आकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसके पास मिले सुसाइड नोट में भी इस बात का उल्लेख किया गया है।

पुलिस ने जांच के बाद आवेदक महिला डॉक्टर, उसकी मां सहित अन्य के खिलाफ धारा-306 के तहत प्रकरण दर्ज किया था। युवक की मां ने भी अपने बयान में बताया है कि उसके बड़े बेटे की तीन साल में मौत हो गयी थी। दूसरे बेटे ने भी आत्महत्या कर ली। बेटे को दुष्कर्म  छेड़छाड़ के झूठे प्रकरण में फंसाने की धमकी आवेदक द्वारा दी गयी थी। इतना ही नहीं बालाघाट में नहीं रहने के दौरान भी अनावेदकों ने उसके बेटे के खिलाफ अपराधिक प्रकरण दर्ज करवा दिया था। एकलपीठ ने सुनवाई के बाद उक्त आदेश के साथ याचिका को खारिज कर दिया। 

संदर्भ स्रोत : अमर उजाला

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



बॉम्बे हाईकोर्ट  : सिर्फ समाज को पसंद नहीं है, इसलिए
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट  : सिर्फ समाज को पसंद नहीं है, इसलिए , कपल को 'लिव इन' में रहने से रोका नहीं जा सकता

अदालत ने कहा, यह पर्सनल रिलेशन में व्यक्तिगत पसंद करके सम्मान के साथ जीने के उनके अधिकार का एक अभिन्न अंग है

मद्रास हाईकोर्ट :  दोबारा शादी करने वाली महिला
अदालती फैसले

मद्रास हाईकोर्ट : दोबारा शादी करने वाली महिला , का दिवंगत पति की संपत्ति में हक

तमिलनाडु के सलेम में एक संपत्ति विवाद में मद्रास हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला

इलाहाबाद हाईकोर्ट  : 2500 रुपये में भरण-पोषण
अदालती फैसले

इलाहाबाद हाईकोर्ट  : 2500 रुपये में भरण-पोषण , संभव नहीं, साधारण जीवन के लिए बहुत कम

पत्नी ने अपने दावे को पुख्ता करने के लिए पति के घर में ड्राइवर, घरेलू नौकर सहित उनकी फिजूलखर्ची वाली जीवन शैली के कई साक...

कलकत्ता हाईकोर्ट : अनुकंपा नियुक्ति में अमान्य विवाह
अदालती फैसले

कलकत्ता हाईकोर्ट : अनुकंपा नियुक्ति में अमान्य विवाह , से पैदा हुए बच्चों के साथ भेदभाव निंदनीय

न्यायाधीश ने कहा कि वैध नहीं होने के बावजूद दूसरी पत्नी की संतान नौकरी के लिए योग्य उत्तराधिकारी है।

सुप्रीम कोर्ट : बच्चे कोई संपत्ति नहीं, उन्हें कैद नहीं कर सकते
अदालती फैसले

सुप्रीम कोर्ट : बच्चे कोई संपत्ति नहीं, उन्हें कैद नहीं कर सकते

माता-पिता को सलाह दी-कि वे अपनी बालिग बेटी की शादी को स्वीकार करें

बॉम्बे हाईकोर्ट : बच्चे को मां से न मिलने देना क्रूरता
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट : बच्चे को मां से न मिलने देना क्रूरता

हाईकोर्ट ने महिला को सौंपी बेटी की कस्टडी