छाया : दैनिक भास्कर
सिकंदराबाद। तेलंगाना में आयोजित 14वीं हॉकी इंडिया सब जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 में मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मध्य प्रदेश ने हरियाणा को 3-2 से हराकर अंतिम-चार में अपनी जगह पक्की की। अब सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश का मुकाबला मिजोरम से होगा।
मिजोरम, झारखंड, मध्य प्रदेश और ओडिशा की टीमें मंगलवार को यहां दक्षिण मध्य रेलवे खेल परिसर में 14वीं हॉकी इंडिया सब-जूनियर महिला राष्ट्रीय चैंपियनशिप 2024 के सातवें दिन अपने-अपने मैचों में जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच गईं।
मध्य प्रदेश की टीम ने तीसरे क्वार्टर फाइनल में हरियाणा के खिलाफ पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए 3-2 से जीत दर्ज। हरियाणा की ओर से दीक्षा (13वें मिनट) ने पहला गोल किया, लेकिन मप्र ने सल्लू पुखरामबम (34 वें मिनट) के गोल के जरिए बराबरी की। आखिरी क्वार्टर में रूबी राठौर (50वें) में गोल किए। लेकिन हरियाणा की दुर्ग (58वें मिनट) ने बराबरी हासिल कर ली। आखिरी मिनटों में रूबी(59वें मिनट)ने पेनल्टी कार्नर से गोल करके हॉकी मध्यप्रदेश की जीत पक्की कर दी। कल 5 दिसंबर सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश का मुकाबला मिजोरम की टीम से होगा
सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *