सुप्रीम कोर्ट : दहेज उत्पीड़न में पति के दूर के रिश्तेदार न फंसाए जाएं

blog-img

सुप्रीम कोर्ट : दहेज उत्पीड़न में पति के दूर के रिश्तेदार न फंसाए जाएं

नई दिल्ली। दहेज प्रताड़ना को लेकर सुप्रीम कोर्ट (supreme court) का अहम फैसला आया है। सुप्रीम कोर्ट ने अदालतों को आगाह किया कि वे यह सुनिश्चित करें कि पति के दूर के रिश्तेदारों को भारतीय दंड संहिता की धारा 498ए के तहत घरेलू क्रूरता का आरोप लगाने वाली पत्नी के कहने पर दर्ज आपराधिक मामलों में अनावश्यक रूप से न फंसाया जाए। 

जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस राजेश बिंदल की पीठ ने आरोपी पति के चचेरे भाई की पत्नी पायल शर्मा के खिलाफ 2020 की FIR और चार्जशीट को रद्द कर दिया। ⁠पायल के खिलाफ पीड़िता के पिता द्वारा दर्ज कराई गई FIR में बतौर आरोपी शामिल किया गया था। 

याचिकाकर्ता ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट (HARIYANA HIGH COURT) द्वारा उनके खिलाफ मामला रद्द करने से इनकार करने के बाद सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। हाईकोर्ट के फैसले की आलोचना करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हाईकोर्ट यह जांच करने के लिए बाध्य है कि क्या पति के दूर के रिश्तेदारों पर आरोप अतिशयोक्तिपूर्ण और अतिरंजित था?

आरोप तय होने से पहले भी चार्जशीट  को निरस्त करने के लिए CrPC की धारा 482 के तहत याचिका दायर की जा सकती है और केवल इस आधार पर आवेदन को खारिज करना न्याय के हित में नहीं होगा कि संबंधित आरोपी आरोप तय होने के समय कानूनी और तथ्यात्मक मुद्दों पर बहस कर सकता है। पीठ ने यह भी कहा कि 'रिश्तेदार' शब्द को कानून में परिभाषित नहीं किया गया है। इसलिए इसे एक अर्थ दिया जाना चाहिए जैसा कि आमतौर पर समझा जाता है। सामान्य तौर पर, इसमें किसी भी व्यक्ति के पिता, माता, बेटा, बेटी, भाई, बहन, भतीजा, भतीजी, पोता या पोती या किसी व्यक्ति के जीवनसाथी को शामिल किया जा सकता है। ⁠FIR और अंतिम रिपोर्ट और सामग्रियों पर सावधानीपूर्वक विचार करने के बाद पीठ ने कहा कि हमें यह मानने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि रिकॉर्ड में ऐसा कुछ भी नहीं है, जो यह सुझाव दे कि वे आरोपी के खिलाफ कथित अपराध का गठन करते है। 

ऐसे आरोपों या अभियोग के आधार पर आरोपी को ट्रायल का सामना करना अदालत की प्रक्रिया का दुरुपयोग करने के अलावा और कुछ नहीं होगा। 2010 के एक फैसले के आधार पर पीठ ने कहा कि हमें यह मानने में कोई हिचकिचाहट नहीं है कि इस अदालत  की टिप्पणी वास्तव में, इस प्रकार के वैवाहिक विवादों में कर्तव्य का निर्वहन न करने के विरुद्ध चेतावनी है कि क्या पति के परिवार का करीबी रिश्तेदार न होने वाले व्यक्ति को फंसाना अतिशयोक्ति है या क्या ऐसे किसी व्यक्ति के खिलाफ आरोप अतिशयोक्तिपूर्ण है। 

दरअसल इस मामले में, पहले आरोपी अमित शर्मा और वंदना शर्मा का 23 फरवरी, 2019 को विवाह  हुआ था।7 मार्च, 2019 को अमित कनाडा चला गया और वंदना अपने ससुराल वालों के साथ जालंधर में अपने वैवाहिक घर में ही रुक गई। ⁠2 दिसंबर, 2019 को वंदना भी कनाडा चली गई।  22 सितंबर, 2020 को अमित ने अपनी पत्नी वंदना से तलाक लेने के लिए कनाडा के फैमिली कोर्ट का दरवाजा खटखटाया। ⁠वहीं 3 दिसंबर, 2020 को वंदना के पिता द्वारा FIR दर्ज की। 

सन्दर्भ स्रोत : विभिन्न वेबसाइट

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लंबे समय तक
अदालती फैसले

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट : लंबे समय तक , पति-पत्नी का अलग रहना मानसिक क्रूरता

हाईकोर्ट ने कहा -47 साल का रिश्ता टूटा, पत्नी को 10 लाख देना होगा, तलाक की अर्जी मंजूर

राजस्थान हाईकोर्ट : बिना तलाक लिए दूसरी शादी
अदालती फैसले

राजस्थान हाईकोर्ट : बिना तलाक लिए दूसरी शादी , करने वाली माँ से छीनी बच्चे की  कस्टडी

कोर्ट ने फैसले में कहा- महिला सहानुभूति की हकदार नहीं, अब दादा के पास रहेगा पोता

इलाहाबाद हाईकोर्ट : पत्नी-बेटी को देना ही होगा गुजारा भत्ता
अदालती फैसले

इलाहाबाद हाईकोर्ट : पत्नी-बेटी को देना ही होगा गुजारा भत्ता

न्यायालय ने निचली अदालत के आदेश को सही ठहराया और पति की आर्थिक स्थिति को देखते हुए गुजारा भत्ता देने की क्षमता को स्वीका...

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट : विवाहिता शादी
अदालती फैसले

पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट : विवाहिता शादी , के वादे पर संबंध बनाए तो यह व्यभिचार

कोर्ट ने यह भी कहा कि विवाह का वादा अगर किसी अविवाहित महिला से किया जाए, तब वह समझ में आता है लेकिन जब महिला पहले से विव...

बॉम्बे हाईकोर्ट : विधवा को ससुराल में रहने का
अदालती फैसले

बॉम्बे हाईकोर्ट : विधवा को ससुराल में रहने का , अधिकार, वंचित करना घरेलू हिंसा के बराबर

विधवा को घर से निकालना सिर्फ अन्याय नहीं, शोषण भी है – कोर्ट की नागपुर बेंच ने ऐसा क्यों कहा

दिल्ली हाईकोर्ट : वैवाहिक झगड़ों में बच्चे को
अदालती फैसले

दिल्ली हाईकोर्ट : वैवाहिक झगड़ों में बच्चे को , हथियार के रूप में इस्तेमाल करना क्रूरता

कोर्ट ने माना कि नाबालिग बच्चे को जानबूझकर माता-पिता से अलग करने की कोशिश न सिर्फ मनोवैज्ञानिक क्रूरता है, बल्कि यह तलाक...