राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी सिरोंज

blog-img

राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी सिरोंज
की हिमांशी  और बनखेड़ी की दिव्यांशी 

छाया : देशबन्धु

सिरोंज। ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में होने वाली आठवीं नेशनल कैडेट ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2025 में सिरोंज की हिमांशी प्रजापति हिस्सा लेंगी। यह प्रतियोगिता पंजाब के जालंधर में आयोजित की जा रही है, जिसमें देशभर की राज्य स्तरीय ताइक्वांडो टीमें भाग लेंगी। हिमांशी का चयन मध्यप्रदेश टीम में अंडर 51 किलोग्राम वजन वर्ग में हुआ है। यह उनके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि यह पहली बार है जब वह किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। 

गौरतलब है कि हिमांशी ने पिछले माह ग्वालियर में हुई राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता था, इसी प्रदर्शन के आधार पर उनका चयन राज्य टीम में हुआ। हिमांशी ताइक्वांडो क्लब की नियमित खिलाड़ी हैं उनके कोच सरदार सिंह कुशवाह का मानना है कि राष्ट्रीय स्तर पर भी उनसे पदक की उम्मीद है। 

बनखेड़ी। दूसरी ओर, बनखेड़ी की दिव्यांशी साहू ने राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया और 4X100 मीटर रिले में प्रथम स्थान हासिल किया। सेंट मेरीज कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा दिव्यांशी अब राष्ट्रीय स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह 26 से 30 नवंबर तक हरियाणा के भिवानी में होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगी। 

दिव्यांशी की इस सफलता में उनके कोच प्रभात पटेल और स्कूल के प्राचार्य पादर स्टेन जेरी एंटी का विशेष योगदान रहा है। दिव्यांशी ने अपनी मेहनत और लगन से यह उपलब्धि हासिल की, और उनकी सफलता से स्कूल का नाम रोशन हुआ है। 

दोनों खिलाड़ियों की यह सफलता न केवल उनके व्यक्तिगत प्रयासों का परिणाम है, बल्कि उनके कोच और परिवार के समर्थन का भी एक शानदार उदाहरण है।

सन्दर्भ स्रोत : देशबन्धु

Comments

Leave A reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *



इंदौर की पैरा एथलीट पूजा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित
न्यूज़

इंदौर की पैरा एथलीट पूजा राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए चयनित

दिल्ली में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाएगा.

आमला की निशिता ने रचा इतिहास,
न्यूज़

आमला की निशिता ने रचा इतिहास, , इंडिगो में बनी एयर होस्टेस

पहली ही कोशिश में इंडिगो की कठिन चयन प्रक्रिया को पास कर सभी को चौंका दिया। उनकी सफलता ने साबित किया है कि बड़े सपने देख...

इंदौर की बॉडी बिल्डर वंदना ने
न्यूज़

इंदौर की बॉडी बिल्डर वंदना ने , इंडोनेशिया में रचा इतिहास, जीता स्वर्ण 

55+ कैटेगरी में पहला स्थान, भारत की इकलौती खिलाड़ी

विश्वकप जीत के बाद दूसरे खेलों से
न्यूज़

विश्वकप जीत के बाद दूसरे खेलों से , क्रिकेट में शिफ्ट हो रहीं खिलाड़ी

क्रिकेट क्लब्स में महिला खिलाड़ियों की पूछताछ बढ़ी, 10 से ज्यादा क्लब्स में 200 से ज्यादा महिला खिलाड़ी, सुविधाएं भी बढ...

पन्ना की आशा गौड़ के रैप गीत को लंदन
न्यूज़

पन्ना की आशा गौड़ के रैप गीत को लंदन , में मिला सर्वश्रेष्ठ म्यूज़िक वीडियो अवार्ड

आशा ने स्केटिंग की दुनिया में कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय खिताब जीते हैं। वे बेयरफुट स्केटबोर्डर्स नामक गैर-लाभकारी स...