छाया: देशबन्धु
गंजबासौदा, देशबन्धु। स्टेट लेवल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में नगर की छात्रा टीसा तिवारी ने गोल्ड मेडल हासिल किया है। एलएनसीटी राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय एथलेटिक प्रतियोगिता में छात्रा टीसा ने सहभागिता की थी। शॉट पुट थ्रो में 8.6 मीटर लंबा शॉट पुट कर गोल्ड मेडल प्राप्त करने के साथ ही टीसा मध्य प्रदेश की पहली खिलाड़ी बनी जिसने इतनी दूरी तक शॉट पुट फेंका है। मालूम हो कि सम्राट अशोक टेक्नोलॉजी इंस्टीट्यूट विदिशा में तकनीकी विभाग के स्टेट लेवल खेल आयोजित किए गए थे जिसमें भोपाल ने ट्रॉफी जीती है। टीसा पूर्व में डॉल्फिन स्कूल से स्टेट एवं नेशनल लेवल पर खेल चुकी हैं। उनकी इस सफलता पर लोगों ने उन्हें बधाई दी है।
© मीडियाटिक
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *