छाया: दैनिक भास्कर
• 2 पीएचडी और 39 डिप्लोमा
• इनमें से 38 डिप्लोमा तो सिर्फ ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से किए
कई लोगों को पढ़ने का शौक होता है। इस शौक के चलते लोग दो-तीन डिग्री, डिप्लोमा और पीएचडी कर लेते हैं, लेकिन भोपाल की 57 वर्षीय डॉ. हेमलता तिवारी के पास एक या दाे नहीं, बल्कि अलग-अलग विषयों में 15 डिग्री, 39 डिप्लोमा और दो पीएचडी हैं। जिसमें एमबीए की डिग्री भी शामिल है। खास बात यह है कि इन्होंने 38 डिप्लोमा आक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से किए हैं। एक डिप्लोमा बरकतउल्ला विवि से किया है। एक साल के इस डिप्लोमा कोर्स में डॉ. हेमलता टॉपर रही हैं।
इसके अलावा उन्होंने 2014 में क्लिनिकल साइकोलॉजी पर पंडित रविशंकर विवि से पीएचडी की। वहीं 2012 में मेडिकल एस्ट्रोलॉजी में इलाहाबाद विवि से पीएचडी की है। वर्तमान में इग्नू से मास्टर ऑफ सोशल वर्क में मास्टर डिग्री कर रही हैं। डॉ. हेमलता तिवारी वर्ष 2000 तक मप्र विद्युत विभाग में कार्यरत थीं। छत्तीसगढ़ विभाजन के बाद रायपुर में सेक्शन अधिकारी रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वे डॉक्टर बनना चाहती थीं, लेकिन पिता की मौत के कारण मेडिकल फील्ड में नहीं जा पाईं। इसके बाद सबसे पहले बीएससी किया। बाद में एजुकेशनल, क्लिनिकल और ऑर्गनाइजेशन साइकोलॉजी में एमए करके तीन अलग अलग डिग्री हासिल कीं।
• एम्स रायपुर में एथिकल कमेटी की सदस्य भी रहीं
डॉ. हेमलता तिवारी ने बताया कि साइकोलॉजी विषय में पीएचडी करने के बाद उनके डॉक्टर बनने सपना पूरा हो गया। उनकी रिसर्च वर्क को देखते हुए एम्स रायपुर ने उन्हें एथिकल कमेटी का सदस्य नियुक्त किया। इस दौरान उन्होंने ऑनलाइन डिप्लोमा में प्रवेश लिया। जिसके बाद उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ऑनलाइन एग्जाम देकर विभिन्न विषयों में 38 डिप्लोमा किए।
• पिता की मौत के बाद नौकरी के साथ ही जारी रखी पढ़ाई
डॉ. तिवारी ने बताया कि उनके पिता स्व. बाला प्रसाद तिवारी एमपीईबी में कार्यालय सहायक के रुप में पदस्थ थे। बाला प्रसाद ज्योतिष गणना और फलित विधा में पारंगत थे। उनकी इस स्किल ने उन्हें प्रभावित व प्रेरित किया। पिता की मौत 1984 में हो गई जिसके बाद उनकी जगह पर नौकरी मिली। उस समय वे ग्रेजुएट नहीं थी तो नौकरी अस्थाई रुप से मिली। ग्रेजुएशन के बाद नौकरी स्थाई हुई। पिता की जगह नौकरी करने पर परिवार की जिम्मेदारी उठाई। साथ ही अपनी पढ़ाई कर सपने काे पूरा कर पाई।
किस वर्ष में कौन सी पढ़ाई
• एचएससी बोर्ड भोपाल 1982
• बीएससी (बायोलॉजी) 1988
• एमए फिलॉसफी 1990
• एमए हिस्ट्री 1992
• बीए इन म्यूजिक 1993
• एमए आर्ट इन म्यूजिक 1994
• एलएलबी 1997
• पीजी डिप्लोमा इन लेबर एंड इंड्रस्ट्री 1999
• एमए लोक प्रशासन 2004
• एमए एजुकेशनल साइकोलॉजी 2008
• एमए क्लिनिकल साइकोलॉजी 2009
• पीएचडी मेडिकल एस्ट्रोलॉजी 2010-11
• एमबीए फाइनेंस 2012-13
• एमबीए एचआर 2013-14
• पीएचडी क्लीनिकल अवाॅर्ड 2014-15
• एमए ऑर्गेनाइजेशन साइकोलॉजी 2016
• एमएसडब्ल्यू 2022
संदर्भ स्रोत: दैनिक भाकर
Apoorva Singh – 10 Dec, 2023
Hemlata Tiwari Madam is truly an angel and an inspiration for so many. She has been acknowledged for so many of her achievements in the field of Astrology and also admired as a super intelligent Psychologist and Counselor. She has illuminated so many minds with her incredible advice and suitable directions and guidance.
Doctor Hemlata Tiwari – 10 Jun, 2024
Thanks a lot