छाया:महानाद न्यूज़
मप्र की महिला खिलाड़ियों का 37वें नेशनल गेम्स में स्वर्णिम प्रदर्शन जारी है। मप्र के लिए रविवार को दो गोल्ड कयाकिंग-केनोइंग में तो एक गोल्ड आर्चरी में आया। दिन का पहला मेडल चपोरा रिवर में मनस्वनी ने दिलाया। उन्होंने 500 मीटर की के-1 इवेंट में यह मेडल जीता है। जबकि कावेरी ढीमर और शिवानी पवार ने 500 मीटर की सी-2 में पीला तमगा जीता है। तीसरा गोल्ड आर्चरी में सृष्टि सिंह और चिराग विद्यार्थी की जोड़ी कम्पाउंड की मिक्स टीम इवेन्ट में दिलाया। इस तरह मप्र के 24 गोल्ड हो गए हैं।
• बॉक्सिंग में 3 मेडल पक्के, 3 महिला बॉक्सर अंतिम-4 में
गोवा स्थित पेडम मल्टीपरपस इन्डोर स्टेडियम में मप्र की बॉक्सिंग खिलाड़ी मलिका मोर ने 48-50 किग्रा. भारवर्ग में शानदार जीत दर्ज कर अंतिम चार में जगह पक्की की है। दिव्या पवार ने 52-54 किग्रा भारवर्ग इवेन्ट में राजस्थान को 4-3 से हराया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इंटरनेशनल प्लेयर श्रुति यादव ने 63-66 किग्रा. भारवर्ग में उप्र की खिलाड़ी को परास्त किया।
संदर्भ स्रोत - दैनिक भास्कर
Comments
Leave A reply
Your email address will not be published. Required fields are marked *